ब्रेकिंग न्यूज़

राहत सूची में अमीरों के नाम! जाखड़ी, धामसीन, धानोल व बामनवाड़ा गांव का मसला, प्रभावित जनता सडक़ पर उतरी, जालोर जिले की ताजा खबरों के लिए आपका स्वागत हैं।।

Tuesday, September 29, 2015

जिन्हें नुकसान नहीं हुआ, उन्हें दे दिए ९५ हजार, प्रभावित को मिले ३२ सौ रुपए!

धानोल गांव के ग्रामीणों ने पटवारी तथा ग्रामसेवक द्वारा किए गए सर्वे को रद्द कर दुबारा सर्वे कराने तथा पटवारी ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस थाना रानीवाड़ा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर पटवारी ग्रामसेवकों की ओर से सर्वे किया गया था। सर्वे सूची में उन्होंने मनमर्जी से चहेतों का नाम लिखकर उन्हें मुआवजा दिलाया है। पटवारी तथा ग्रामसेवक किसी भी काश्तकार के खेत में सर्वे के लिए नहीं गए और घर बैठकर ही उन्होंने सर्वे सूची तैयार की है। जबकि प्रभावित काश्तकार के बार बार संपर्क करने के बावजूद सर्वे सूची में उसका नाम तक नहीं जोड़ गया है।

Sunday, September 20, 2015

रैली में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता रवाना

सांचौर | कांग्रेसकी ओर से दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान रैली में भाग लेने के लिए सांचौर से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरालाल विश्नोई के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं की बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया। पीसीसी उपाध्यक्ष विश्नोई ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसानों को भूमि अधिग्रहण बिल तथा महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर सांचौर क्षेत्र से शनिवार को कार्यकर्ता बस से रवाना हुए। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के महासचिव जगदीश गोदारा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जगदीश सारण, कानाराम देवासी तथा प्रेमाराम विश्नोई सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। 

डामर सड़क बिखरी, घटिया हुआ था निर्माण

हाडेचा! सार्वजनिकनिर्माण विभाग सांचौर की ओर से कुछ माह पूर्व बनवाई गई काछेला से गलीफा सरहद तक की सड़क बीते महीने हुए पहली बारिश में ही बिखरने लगी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के समय घटिया निर्माण को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन विभाग ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की। ऐसे में ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों वारंटी पीरियड में टूटी सड़क की मरम्मत की मांग कराने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। 

Saturday, September 19, 2015

जैतपुरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद‌्घाटन

खेलकूद प्रतियोगिता में आठ ब्लॉक के 18 विद्यालयों के करीब सवा तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं 
रानीवाडा !! निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेतपुरा में शुक्रवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। खेल संयोजक दीपाराम चौधरी ने बताया कि प्राथमिक वर्ग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल आठ ब्लॉक के 18 विद्यालयों के करीब सवा तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा तथा अध्यक्षता रानीवाड़ा प्रधान रमीला मेघवाल ने की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रानीवाड़ा तहसीलदार रतनलाल सोलंकी, बीईईओ मनोहरलाल गोदारा तथा भामाशाह छगनलाल पुरोहित जेतपुरा उपस्थित थे। इस अवसर पर उप प्रधान प्रतिनिधि भूराराम पुरोहित डूंगरी, सरपंच प्रतिनिधि वचनसिंह राजपूत, पूर्व सरपंच बलवंत पुरोहित, लवजीराम पुरोहित, पूरणसिंह एडवोकेट, साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद्र भारद्वाज, समाज सेवी प्रेमसिंह राजपुरोहित,कृष्ण पुरोहित, वलभराम पुरोहित, रमेश मौजूद थे। 
भामाशाहका किया सम्मान : जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की व्यवस्था भामाशाह छगनलाल पुत्र उकाजी पुरोहित जेतपुरा की ओर से करने पर उद्घाटन समारोह में उनको साफा माला पहनाकर सम्मान किया गया। 

11 करोड़ से होगी जिले की 257 सड़कों की अस्थाई मरम्मत


257 सड़कों के लिए जारी हुई प्रशासनिक स्वीकृति 

जालोर
जिलेमें बाढ़ अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की अस्थाई मरम्मत पुनर्निर्माण को लेकर 257 सड़कों के लिए 11 करोड़ 1 लाख 91 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। कलेक्टर डॉ. जितेंद्रकुमार सोनी ने बताया कि बीते महीने में जिले में हुई अतिवृष्टि बाढ़ के कारण कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिनकी अस्थाई मरम्मत पुनर्निमाण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए थे। प्रस्ताव के आधार पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने जिले में 257 सड़कों के लिए इस राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
यहांहोगी मरम्मत : प्रशासनिकस्वीकृति के तहत जालोर तहसील क्षेत्र की 29 सड़कों के लिए लगभग 1 करोड़़ 25 लाख 77 हजार, आहोर तहसील की 52 सड़कों के लिए 2 करोड 25 लाख 34 हजार, सायला तहसील की 9 सड़कों के लिए 59 लाख 20 हजार और भीनमाल तहसील की 13 सड़कों के लिए 62 लाख 72 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इसी तरह बागोड़ा तहसील की 15 सड़कों के लिए 26 लाख 97 हजार, रानीवाड़ा तहसील की 57 सड़कों के लिए 2 करोड़ 5 लाख 23 हजार, जसवंतपुरा तहसील की 10 सड़कों के लिए 51 लाख 73 हजार, सांचौर तहसील की 43 सड़कों के लिए 2 करोड़ 4 लाख 94 हजार तथा चितलवाना तहसील की 29 सड़कों के लिए 1 करोड़ 50 लाख एक हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब तक राज्य सरकार की ओर से करीब 41 करोड़ 52 लाख रुपए की राहत दी गई है। 

नकल गिरोह का सरगना जगदीश सहित 4 गिरफ्तार

अवैध शराब की सूचना पर नाकेबंदी की थी पुलिस ने, पुलिस से घिरे तो फायरिंग की, कामयाबी, देवेंद्र हत्याकांड के आरोपी सहित तीन अन्य भी पकड़े 

रानीवाडा !

आरपीएससीपरीक्षाओं में नकल गिरोह का मुख्य सरगना जगदीश विश्नोई शुक्रवार को यहां रानीवाड़ा के निकट अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ा गया। वह पूर्व में हुई आरपीएससी की परीक्षाओं के अलावा हाल ही हुई जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में पकड़े गिरोह का सरगना था। एसओजी भी उसे तलाश रही थी। उसके साथ उदयपुर के देवेंद्र हत्याकांड का आरोपी पूनमाराम तथा सिरोही पुलिस से निलंबित दो कांस्टेबल ओमप्रकाश तथा रामलाल भी गिरफ्तार किए गए। चारों आरोपी एक फार्म हाउस पर पुलिस से घिर गए तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए चारों को धर दबोचा। शाम को जयपुर के निर्देश पर एसओजी जोधपुर की टीम भी रानीवाड़ा पहुंच गई। भीनमाल एएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि रानीवाड़ा पुलिस थाना में सुबह करीब 7 बजे मुखबिर से सूचना मिली की जालेरा से रानीवाड़ा की तरफ बने कच्चे मार्ग पर अवैध शराब जा रही है, पुलिस थाने में मिली सूचना पर एएसआई कुयाराम, अर्जुनराम, बाबूलाल, छगनाराम कांस्टेबल तथा जीप चालक पुनमाराम जीप लेकर उपखंड कार्यालय तिराहे से जालेरा से रानीवाड़ा कच्चे मार्ग पर नाकाबंदी के लिए निकले। जिसे देखकर बिना नंबर की स्कॉर्पियों में सवार बदमाश अपनी गाडी को बडगांव कस्बे से डूंगरी होते हुए सरहद मौजा सुरजवाड़ा स्थित फरसराम विश्रोई के कृषि फॉर्म हाउस में घुस गए। वहां से चारों बदमाश गाडी छोड़ कर भागने लगे। अपने को घिरा देख बदमाशों ने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। 

मगरपुलिस ने फायरिंग की परवाह नहीं करते हुए बदमाशों का पीछा जारी रखा, बदमाशों ने पुलिस पर 6 फायर किए मगर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग करने वालों में उदयपुर के देवेंद हत्याकांड में नामजद आरोपी पूनमाराम उफ पीसी ने कॉस्टेबल अर्जुनराम, छगनाराम तथा बाबूलाल पर फायर किए इसके बाद पिस्टल में कारतूस खत्म हो जाने पर अर्जुनराम के सिर पर खाली पिस्टल से वार किया, जिससे अर्जुनराम के सिर पर चोट लगी। इन्हीं के साथ जगदीश विश्नोई, सिरोही पुलिस के निलंबित दो कांस्टेबलों ओमप्रकाश रामलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूनमाराम पर करड़ा थाने में एसएचओ पर फायरिंग सहित अवैध शराब, मारपीट हत्या के प्रयास के राजस्थान गुजरात में 10 से ज्यादा मामले दर्ज है वहीं दाेनों निलंबित कांस्टेबलों के खिलाफ सांचौर थाने में फर्जी आरटीओ बनकर चौथवसूली के मामले दर्ज हैं। 
बर्खास्त शिक्षक जगदीश 2009 से चला रहा नकल गिरोह 
सांचौरके दांता गांव निवासी जगदीश विश्नोई शिक्षक था। जिसे बर्खास्त किया गया। वह 2009 से ही नकल गिरोह चला रहा है। इससे पहले वह पीटीईटी परीक्षा में नकल करवाने के मामले में जयपुर के करघनी थाने, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण में मानसरोवर थाना में गिरफ्तार हो चुका है। वह टोंक में भी गिरफ्तार हो चुका है। पिछले साले एसओजी ने भी उसे गिरफ्तार किया था। हाल ही हुई जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में उसने तीन नकल गिरोह बनाए। वह इसका मास्टरमाइंड था। एसओजी उसकी तलाश कर रही थी। 
गुजरात सहित कई जगह छिपता रहा 
जूनियरअकाउंटेंट परीक्षा में नकल गिरोह में एसओजी का वांटेड जगदीश पिछले दिनों से लगातार गुजरात राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में छिपता फिर रहा था। शुक्रवार को वह रानीवाड़ा क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां आया था। इसी दौरान पुलिस को किसी वाहन में अवैध शराब की सूचना पर नाकेबंदी करवाई गई तो उसे देखकर यह भागने का प्रयास करने लगे और पकड़े गए।