ब्रेकिंग न्यूज़

राहत सूची में अमीरों के नाम! जाखड़ी, धामसीन, धानोल व बामनवाड़ा गांव का मसला, प्रभावित जनता सडक़ पर उतरी, जालोर जिले की ताजा खबरों के लिए आपका स्वागत हैं।।

Tuesday, September 29, 2015

जिन्हें नुकसान नहीं हुआ, उन्हें दे दिए ९५ हजार, प्रभावित को मिले ३२ सौ रुपए!

धानोल गांव के ग्रामीणों ने पटवारी तथा ग्रामसेवक द्वारा किए गए सर्वे को रद्द कर दुबारा सर्वे कराने तथा पटवारी ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस थाना रानीवाड़ा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर पटवारी ग्रामसेवकों की ओर से सर्वे किया गया था। सर्वे सूची में उन्होंने मनमर्जी से चहेतों का नाम लिखकर उन्हें मुआवजा दिलाया है। पटवारी तथा ग्रामसेवक किसी भी काश्तकार के खेत में सर्वे के लिए नहीं गए और घर बैठकर ही उन्होंने सर्वे सूची तैयार की है। जबकि प्रभावित काश्तकार के बार बार संपर्क करने के बावजूद सर्वे सूची में उसका नाम तक नहीं जोड़ गया है।

No comments:

Post a Comment