जसवंतपुरा कस्बे में गत दिनों हो रही लगातार चोरियों की घटना के बाद लोगों में बढ़ते रोष को लेकर पुलिस पेशोपेश के हालात में है। परन्तु आज मिली सफलता से ग्रामीणों सहित आमजन को राहत मिली है। टीम ने कार्यवाही कर पांच चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रजक ने बताया कि एसपी जालोर के निर्देश पर जसवंतपुरा थानाधिकारी अरविन्द राजपुरोहित के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने बाडमेर जिले में चोरों की तलाश को लेकर कई जगह दबिश डाली। जिससे दो मामलों में वांशित पांच चोरों को पकडने में सफलता मिली है। रजक ने बताया कि जसवंतपुरा टीम ने बाडमेर जिले के सेड़वा थाने के गोडा गांव के विक्रम पुत्र नवा भील व भवार गांव के भीखा पुत्र भैरा भील, जसवंतपुरा निवासी नरपतसिंह पुत्र बलवन्तसिंह रावणा, चेकला निवासी मुन्ना पुत्र मसरा नाई व पूरण निवासी हितेषसिंह पुत्र प्रतापसिंह रावणा को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अरविन्द पुरोहित ने जालोर न्यूज संवाददाता को बताया कि पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। चोरी का सामान जब्त करने के लिए आज न्यायालय में रिमाण्ड के लिए पेश किया गया है। पांच दिनों के पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से सख्तीपूर्वक पूछताछ की जाएगी। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इनसे क्षेत्र की कई चोरियों का राज खुलने का सम्भावना है।
गौरतलब है कि जसवंतपुरा कस्बे में महिनेभर से क्रमिक चोरियों की घटनाएं घटित हो रही थी। चोरों को पकडने में पुलिस नाकाम रही है। नतीजन, कस्बावासियों ने तीन दिनों पूर्व रास्ता जाम कर पिरोध प्रदर्शन किया था। कस्बे के लोगों में भय के साथ गुस्सा देखा जा रहा है। पुलिस के द्वारा पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों का पुलिस प्रशासन में फिर से विश्वास जगा है।
पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रजक ने बताया कि एसपी जालोर के निर्देश पर जसवंतपुरा थानाधिकारी अरविन्द राजपुरोहित के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने बाडमेर जिले में चोरों की तलाश को लेकर कई जगह दबिश डाली। जिससे दो मामलों में वांशित पांच चोरों को पकडने में सफलता मिली है। रजक ने बताया कि जसवंतपुरा टीम ने बाडमेर जिले के सेड़वा थाने के गोडा गांव के विक्रम पुत्र नवा भील व भवार गांव के भीखा पुत्र भैरा भील, जसवंतपुरा निवासी नरपतसिंह पुत्र बलवन्तसिंह रावणा, चेकला निवासी मुन्ना पुत्र मसरा नाई व पूरण निवासी हितेषसिंह पुत्र प्रतापसिंह रावणा को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अरविन्द पुरोहित ने जालोर न्यूज संवाददाता को बताया कि पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। चोरी का सामान जब्त करने के लिए आज न्यायालय में रिमाण्ड के लिए पेश किया गया है। पांच दिनों के पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से सख्तीपूर्वक पूछताछ की जाएगी। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इनसे क्षेत्र की कई चोरियों का राज खुलने का सम्भावना है।
गौरतलब है कि जसवंतपुरा कस्बे में महिनेभर से क्रमिक चोरियों की घटनाएं घटित हो रही थी। चोरों को पकडने में पुलिस नाकाम रही है। नतीजन, कस्बावासियों ने तीन दिनों पूर्व रास्ता जाम कर पिरोध प्रदर्शन किया था। कस्बे के लोगों में भय के साथ गुस्सा देखा जा रहा है। पुलिस के द्वारा पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों का पुलिस प्रशासन में फिर से विश्वास जगा है।
No comments:
Post a Comment